अवैध असलहा बेचते थे बदमाश, लालच में कर डाली लूट….
एसएसपी हरिद्वार ने घटना का किया खुलासा/पुलिस टीम की थपथपाई पीठ

प्रवेज़ आलम:-रूड़की!
नैशनल हाइवे पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक कंटेनर को लूटने के इरादे से चालक से तमंचे के बल पर 7 हजार की नगदी और मोबाईल फोन लूट लिया, बदमाशो के चुंगल से छूटकर भागे चालक ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कुछ ही दूरी से 10 लाख के माल से भरा कंटेनर बरामद कर लिया और एक बदमाश को धरदबोचा। पुलिस की सतर्कता से बड़ी लूट की घटना का चन्द घण्टो में ही पर्दाफाश हो गया। एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को इस साहस पर इनाम की घोषणा की और उनकी पीठ थपथपाई। हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश फरार होने में कामयाब भी रहे जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी है।
रूड़की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि रविवार की देर रात कंटेनर चालक बोध प्रकाश पुत्र कृष्णपाल निवास ग्राम मल्लाहपुर जिला बरेली उत्तरप्रदेश को तीन बदमाशों ने दिल्ली राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित सोलानी पुल के समीप लूटने के इरादे से उसके कंटेनर में घुस गए और तमंचे के बल पर चालक से 7 हजार की नगदी, मोबाईल फोन, कपड़े आदि लूट लिए। चालक बदमाशों से किसी से तरह जांच बचाकर भाग निकला और पुलिस को आप बीती बताई। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया और मुखबिरों को मामूर करते हुए तत्काल घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने कंटेनर को बरामद कर लिया जिसमे करीब 10 लाख का माल भरा हुआ था। इसके बाद चेतक पर मौजूद पुलिसकर्मी भीमदत्त शर्मा और हैड कांस्टेबल महक सिंह द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए हथियार बन्द बदमाश वसीम पुत्र शमीम निवासी ग्राम शीतलपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार को मौके पर ही धरदबोचा। जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग उत्तरप्रदेश से अवैध असलाह लेकर जनपद हरिद्वार में बेचने का काम करते है। उनका सरगना सींटू पुत्र ऋषिपाल निवासी बहादराबाद जो पेशेवर अपराधी है और बहादराबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। व दूसरा साथी अजय निवाड़ी सहारनपुर उत्तरप्रदेश घटना में शामिल थे। पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों को धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है। घटना के सफल अनावरण पर पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की है, साथ ही पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।