
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में गंगा से मिली लाश की पहचान हो गई है। लाश बिजनौर के दयालपुर गांव निवासी हिमांशु की थी, जो बिजनौर शहर की नई बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था। हिमांशु के पिता ने पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता और उसके पति पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजनौर के गांव फतेहउल्लापुर निवासी अमरपाल ने शिकायत देकर बताया कि उनका 23 वर्षीय बेटा हिमांशु बिजनौर शहर की नई बस्ती में संगीता भटनागर के मकान में किराये पर लगभग चार माह से रह रहा था। 4 अगस्त को हिमांशु की बात घर पर हुई, लेकिन 5 अगस्त को सम्पर्क नहीं हो पाया। 6 अगस्त 2021 को पुलिस से सूचना मिली कि एक युवक का शव श्यामपुर हरिद्वार में नहर के पास पाया गया है। जिसकी शिनाख्त की गई तो शव हिमांशु का ही निकला। अमर पाल का आरोप है कि जिस महान में उनका बेटा हिमांशु रह रहा था, उसी मकान में कुलदीप
निवासी दयालपुर बिजनौर भी अपनी पत्नी सविता के साथ रह रहा था। कुलदीप की पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था। आरोप है कि कुलदीप व सविता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की है। श्यामपुर थाना अध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति-पत्नी वह कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हर पहलू पर जांच की जाएगी।