फर्ज, फुर्ती और इंसानियत: होली के रंगों के बीच हरिद्वार पुलिस ने निभाया कर्तव्य, समय पर मदद पहुँचाकर घायल की बचाई जान..!

पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: होली के रंगों में जहां पूरा शहर सराबोर था, वहीं हरिद्वार पुलिस ने अपने कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की। अपनी फुर्ती और संवेदनशीलता से पुलिस ने न सिर्फ एक घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाया, बल्कि उसकी जान भी बचा ली।शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि पतंजलि फ्लाईओवर पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है।
खबर मिलते ही थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ के निर्देश पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने घायल की गंभीर स्थिति को भांप लिया।
बिना समय गंवाए खेमेन्द्र गंगवार ने अपने निजी वाहन से घायल को सूर्य देव अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया। घायल की पहचान रवि पुत्र परमाल सिंह, निवासी दादूपुर गोविंदपुर के रूप में हुई।
डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से रवि अब खतरे से बाहर है। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली, वे अस्पताल पहुंचे और हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।
हरिद्वार पुलिस की इस तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहना की। जहां त्योहारों पर अक्सर लापरवाही और भीड़भाड़ की वजह से हादसे बढ़ जाते हैं।
वहीं पुलिस का यह सराहनीय कदम जनता के लिए एक भरोसे की मिसाल बन गया।