हरिद्वार

“बीएसएनएल ने शुरू किया ‘आज़ादी का प्लान’, सिर्फ़ 1 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डेटा—स्वतंत्रता दिवस पर ग्राहकों को बड़ा तोहफ़ा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
मुनव्वर अली, हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने नए ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। ‘आज़ादी का प्लान (Freedom Plan)’ नाम से बीएसएनएल ने एक जबरदस्त प्रमोशनल ऑफर लॉन्च किया है, जिसके अंतर्गत नए व एमएनपी (MNP/Port in) से जुड़ने वाले ग्राहकों को मात्र 1 रुपये में एक माह तक असीमित सेवाएं प्रदान की जाएंगी।बीएसएनएल व्यापार क्षेत्र, हरिद्वार के प्रधान महाप्रबंधक रमेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष योजना में ग्राहकों को प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डेटा तथा 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी, जिसकी वैधता पूरे 30 दिनों तक रहेगी।यह योजना केवल 1 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक के लिए मान्य होगी और विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए लागू होगी जो बीएसएनएल मोबाइल सेवा में नया एमएनपी (Port in) कराते हैं।रमेश चंद ने बताया कि ‘आज़ादी का प्लान’ बीएसएनएल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो अधिक से अधिक आम जनता को किफायती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!