पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: कभी युवतियों की फटी जींस को लेकर तो कभी सरकारी राशन की दुकान में मिलने वाली चीनी पर बयान को लेकर उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने ढाई महीने के कार्यकाल में खूब सुर्खियां बटोरी। सोमवार को हालिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम में शामिल कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत अपने एक बयान को लेकर चर्चाओं का केंद्र बन गए। प्रदेश में खराब मौसम को लेकर एक वीडियो मैं अपनी बात रखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि ऐप के जरिए से बारिश को आगे पीछे करा लेंगे। इस दावे की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ रही है। ऐसे में राजनीति के माहिर खिलाड़ी पूर्व सीएम हरीश रावत भला कहां पीछे रहने वाले थे। हरीश रावत ने ट्वीट कर धन सिंह रावत के लिए भारत रत्न की मांग कर डाली। धन सिंह रावत का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग चटखारे लेकर अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसे ज्ञान के धनी मंत्री केवल हमारे उत्तराखंड में ही मिलते हैं। दूसरे ने लिखा है कि धन सिंह रावत जैसे उच्च शिक्षा मंत्री को पाकर उत्तराखंड धन्य हो गया है। कुल मिलाकर यह मामला राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर मनोरंजन का विषय बना हुआ है।
