
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खन्नानगर गोलीकांड में लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा सहित मुख्य आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस कप्तान डा योगेंद्र सिंह रावत ने विष्णु अरोड़ा, श्रेय शास्त्री, लक्की भदौरिया, कुन्नू पहाड़ी उर्फ कुल्लु ठाकुर, नोनि पावेल की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम में लगातार दबिश दे रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।