पंच 👊 नामा
दो लड़कों पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर लड़कियों ने 10 लाख की डिमांड कर डाली। युवकों के परिजनों से मुकदमा वापस लेने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए गए। लेकिन एक वीडियो ने उनकी पोल खोल दी। खेल सामने आने पर पुलिस ने अब आरोपी युवक की बहन की शिकायत पर दोनों लड़कियों समेत एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर क्षेत्र का है। चार दिन पहले रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अंजली गौतम नाम की एक महिला ने गांव कनौरा निवासी इस्लाम व भूरा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में तहरीर दी थी। तहरीर के अगले ही दिन महिला अपने साथी स्वराज सिंह व सुप्रिया निवासी रामपुर यूपी ने दोनों युवकों के खिलाफ लिखवाए मुकदमे को वापस लेने के ऐवज में 10 लाख की मांग की। पैसा नहीं होने की बात कहकर युवकों के परिजनों ने दो लाख रुपए में राजी कर लिया और रकम दे दी। साथ ही चालाकी से इनका वीडियो भी बना लिया।
पैसे मिलने पर अंजली गौतम ने एक दूसरा प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी में देकर आरोप वापस ले लिए गए और चौकी में माफीनामा भी लिखकर दे दिया। यहां तक सब ठीक था, मगर दोनों युवतियां और उनका साथी और पैसों की मांग करने लगे। तब वीडियो सामने आया और पुलिस ने तहरीर के आधार पर अंजलि गौतम, सुप्रिया व सवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।