पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रकम न देने पर हत्या की धमकी दी गई है।
ख़ौफ़ज़दा प्रोपर्टी डीलर ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छानबीन में अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। बहुत जल्द पुलिस इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है। एसएचओ सिडकुल प्रमोद उनियाल के मुताबिक, हरिओम प्रकाश अरोडा निवासी हरिलोक कॉलोनी जवालापुर काफी समय से सिडकुल क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैं। उनके मोबाइल पर अनजान नम्बर से कॉल आई और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई है और मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।