पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: गौकशी के मामले में फरार चल रहे भगवानपुर के खेड़ी शिकोहपुर निवासी एक आरोपी को देहरादून पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। प्रेमनगर क्षेत्र में गौकशी की घटना सामने आने के बाद से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। देर रात मुठभेड़ होने पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का मुताबिक, शनिवार देर रात चौकी झाझरा की ओर से सिटी कंट्रोल को सूचना मिली कि सिंहनीवाला मैं चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध ने पुलिस पर फायरिंग की है और वह सहसपुर की तरफ भागा है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट करते हुए चेकिंग शुरू करने के निर्देश दिए। बदमाश का पीछा करते हुए एक पुलिस टीम शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास पहुंची।
जहां बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान युसुफ निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीन अगस्त को प्रेमनगर क्षेत्र में गौकशी की घटना सामने आने के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।