पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में टिकट फाइनल करने में पर मंथन चल रहा है। भाजपा में आज राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है। अंदरूनी सर्वे में पता चला है कि प्रदेश के 10 से 12 विधायक चुनाव हार रहे हैं। इसलिए पूरी संभावना है कि इन विधायकों का टिकट काटा जा सकता है।
70 सीट वाली मौजूदा विधानसभा में भाजपा के 53 विधायक हैं। हर सीट पर सीटिंग विधायक टिकट के प्रमुख दावेदार हैं। लेकिन सत्ता में वापसी के लिए जद्दोजहद में जुटे भाजपा आंख बंद करके भरोसा करने की स्थिति में नहीं है। इसलिए पार्टी ने विधायकों की हार जीत की स्थिति को लेकर अंदरूनी सर्वे कराया है। पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इनमें 10 से 12 विधायकों के हारने की जानकारी मिली है। इसलिए ऐसे विधायकों के टिकट कटने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आज को होने वाली राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा इसी बैठक में टिकट कटने वाले विधायकों के नाम तय किए जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि हरिद्वार जिले से भी दो से तीन विधायक इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। टिकट कटने की स्थिति में अन्य दावेदारों के नामों पर भी इसी बैठक में चर्चा होनी है। देखना यह होगा की सेटिंग विधायक का टिकट कटने पर आखिर किस दावेदार की लॉटरी खुलती है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि प्रत्याशियों की सूची 22 जनवरी से पहले जारी कर दी जाएगी।