पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में देर रात अलग-अलग समुदायों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिन पर बलवा मारपीट और पुलिस से धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराएं लगाई गई हैं।
रात में दोनों पक्षों के बीच आम सहमति से हुई सुलह के बीच रविवार की सुबह बाल्मीकि बस्ती में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गए पांवधोई के एक युवक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। उसकी स्कूटी भी छीन ली गई। जिससे दूसरे पक्ष में तनाव व्याप्त हो गया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। आला अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से लूट व अन्य धाराओं का में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश ज्वालापुर पुलिस को दिए हैं। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर लूट व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है, माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित माजिद के पिता ताहिर की तहरीर पर आरोपी कुलदीप, रितिक, मन्थन, शालू सहित पांच नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।