हरिद्वार

“जिला बार संघ चुनाव में 1007 अधिवक्ताओं ने डाले वोट, कल सुबह होगी मतगणना..

दो बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, सुबह 11 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
दिनेश वर्मा एडवोकेट, हरिद्वार: जिला बार संघ के वार्षिक चुनाव 2025-26 के तहत शुक्रवार को अधिवक्ता कक्ष परिसर में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कुल 1091 अधिवक्ता मतदाताओं में से 1007 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद सभी चुनाव अधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मतगणना शनिवार 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे की जाएगी।सुबह नौ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इसके लिए दो बूथ बनाए गए थे। बूथ नंबर एक पर 550 और बूथ नंबर दो पर 541 मतदाताओं के लिए मतदान की व्यवस्था की गई थी। शुरुआती समय में मतदान सामान्य रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ा, अधिवक्ताओं की संख्या भी बढ़ती चली गई। साढ़े बारह बजे तक करीब ढाई सौ अधिवक्ता अपने वोट डाल चुके थे, जबकि दोपहर तक यह संख्या लगभग चार सौ तक पहुंच गई।पूर्व घोषित समय साढ़े चार बजे से पहले ही करीब चार बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई। मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने सभी पदों के प्रत्याशियों को मतदान केंद्र पर बुलाया और उनकी मौजूदगी में मतपेटियों को सील किया।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल और सुनील चौहान ने बताया कि बूथ नंबर एक पर 550 में से 517 मत पड़े, जबकि बूथ नंबर दो पर 541 में से 487 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल, उप मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गुप्ता, सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान सहित अन्य चुनाव अधिकारियों ने आपसी विचार-विमर्श किया।विचार-विमर्श के बाद सभी चुनाव अधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मतगणना शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिला और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!