पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिले भर में रोजाना चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
श्यामपुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसे दसवीं और 12वीं पास लड़के मिलकर चला रहे थे। पुलिस ने गैंग के सरगना और मैकेनिक समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 8 बाइक व एक बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं। बिजनौर के दो शातिर वाहन चोरों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में मिली सफलता में श्यामपुर पुलिस ने वाहन चोरी की कुल 6 घटनाओं का खुलासा हुआ है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए चोरी की बाइक व पार्ट्स खरीदने वालों पर भी शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है, जिसके तहत जनपद’भर में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर दीपक पुत्र रमेश, जायेद पुत्र खलील व मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर पुत्र राजेश बिष्ट निवासीगण गैंडीखाता थाना श्यामपुर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर कुल 8 मोटरसाइकिल व एक बाइक का इंजन बरामद किया गया। बताया कि मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर इस गैंग का सरगना है, जबकि जायेद मैकेनिक है। जिन 6 घटनाओं का खुलासा हुआ है, उनमें चार श्यामपुर, एक ज्वालापुर और एक मेरठ की घटना शामिल है।
—————————————गैंग का सरगना मुकेश बिष्ट दसवीं पास है और गाने का शौक रखता है। इसीलिए उपनाम रैपर के नाम से जाना जाता है। जो अपने खर्चे पूरे करने के लिए इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देता था। उसका साथी दीपक 12वीं पास है और सिलाई का काम करता है। लेकिन पैसे कमाने के लालच में वह मुकेश के साथ मिलकर वाहन चोरी करता था। वहीं, जायेद पुत्र खलील दसवीं पास है और मोटरसाइकिल का मैकेनिक है। वह अपने काम में इतना एक्सपर्ट है कि कुछ ही मिनट में मोटरसाइकिल के किसी भी पार्ट को खोल/बंद कर देता है। लेकिन पैसे कमाने के लालच में उसने मुकेश के गैंग से हाथ मिला लिया और अपने हुनर को गलत दिशा देने व गलत संगत के कारण जेल जाना पड़ा। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के फरार साथी मनीष निवासी श्यामपुर व निकित निवासी बिजनौर की तलाश में एक टीम जुटी हुई है। उनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज होने की बात भी सामने आई है। जल्दी दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————————————
24 घंटे के भीतर मिली सफलता….
थाना श्यामपुर पर नवीन राणा पुत्र महिपाल सिंह राणा व विकास पुत्र जगवीर निवासीगण थाना श्यामपुर क्षेत्र ने अपनी-अपनी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस की टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप वाहन चोरी की घटनाओं का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए 8 चोरी की मोटरसाइकिलो को बरामद किया गया।
—————————————-
पुलिस टीम में शामिल…..
1:- नितेश शर्मा थानाध्यक्ष श्यामपुर
2:- उपनिरीक्षक गगन मैठाणी
3:- उपनिरीक्षक मनोज रावत
4:- हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह
5:- कांस्टेबल रमेश सिंह
6:- कांस्टेबल राजेंद्र सिंह नेगी
7:- कांस्टेबल कृष्ण कुमार
8:- कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत
9:- एसपीओ नवीन राणा