
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पोस्टर में मां काली का अपमान करने के मामले में विवादों से घिरी फिल्म काली की निर्माता लीला मनिमेकलाई समेत 11 के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हिन्दू युवा वाहिनी ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए यह एफआईआर कराई है। जिसमें फिल्म के निर्माता से लेकर कलाकारों और कैमरामैन तक को नामजद किया गया है।ये पूरा विवाद कनाडा के टोरंटो से शुरू हुआ था। जहां लीना ने काली पर बनाई डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर रिलीज किया था। सबसे पहले 2 जुलाई को लीना मणिमेकलई ने ट्विटर पर पोस्टर रिलीज किया और फिर कनाडा में इसे दिखाया गया। पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इस मामले में विक्रम सिंह राठौर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री हिन्दू युवा वाहिनी स्थान सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर चीला रेंज ऋषिकेश रोड हरिद्वार व आदिशक्ति महाकाली आश्रम कनखल ने शिकायत देकर बताया कि फिल्म निर्माता लीना मनिमेकलाई ने आराध्य मां काली का एक ऐसा पोस्टर जारी किया है, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया है और पोस्टर में मां काली के हाथ में एलजीबीटीक्यू का प्राईड फलैग भी है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर ने भारत एवं देश-विदेश मे रह रहे करोडों सनातनी हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओ को भडकाने का कार्य किया है।
कनखल पुलिस ने निर्माता लीना मनिमेकलाई , सहायक निर्माता आशा पोनाचन, 3 को राइटर एडिटर श्रवण, कैमरामैन फतीम चौधरी, कलाकार पीराकाश कनाकायाम, आडियोग्राफर तपश नायक, इमेज ग्रेडिंग राजा राजन, मैकअप आर्टिस्ट आशा पोनच्चक, नीदरा, रोडीग, दर्शी वेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि फिल्म काली की निर्माता समेत पूरी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।