दो एसएसआई, पांच चौकी प्रभारियों सहित 11 दारोगा पहाड़ रवाना…..
: जिले से दारोगाओं के रवाना होने का सिलसिला जारी
: आठ साल पूरे कर चुके दारोगा व इंस्पेक्टरों के तबादले
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: एक ही जनपद में 8 साल पूरे कर चुके दारोगा और इंस्पेक्टरों के एक जिले से दूसरे जिले में रवानगी का सिलसिला जारी है। हरिद्वार से रवानगी के दूसरे चरण में दो एसएसआई और पांच चौकी प्रभारियों समेत कुल 11 दारोगाओं को पहाड़ के अलग-अलग जिलों के लिए रिलीव कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई प्रमोद कुमार को पौड़ी गढ़वाल, शहर कोतवाली के एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी को टिहरी जनपद के लिए रवाना कर दिया गया है। सिडकुल थाने की कोर्ट चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत को टिहरी, रुड़की गंगनहर कोतवाली की अस्पताल चौकी प्रभारी अजय शाह को उत्तरकाशी, झबरेड़ा थाना की इकबालपुर चौकी प्रभारी मोहन कठैत को उत्तरकाशी, पिरान कलियर थाने की इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी गंभीर तोमर को भी उत्तरकाशी, सिडकुल थाने की जेल चौकी प्रभारी मनीष नेगी व शहर कोतवाली की खड़खड़ी चौकी प्रभारी यशवंत खत्री को टिहरी, भगवानपुर थाने से पुष्पेंद्र सिंह को टिहरी व शहर कोतवाली से मनोज शर्मा को पौड़ी गढ़वाल के लिए रिलीव कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि दूसरे जनपदों से ट्रांसफर होकर दरोगाओं के हरिद्वार पहुंचने का क्रम भी शुरू हो गया है।