“सिडकुल क्षेत्र में होटल गार्डन व्यू का आचार्य बालकृष्ण ने किया लोकार्पण, संत, समाजसेवी और प्रतिष्ठित लोग बने गवाह..
आचार्य बालकृष्ण बोले- आधुनिकता संग नई ऊंचाइयों को छू रहा है हरिद्वार, गार्डन व्यू से मिलेगी नई पहचान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धार्मिक नगरी हरिद्वार अब केवल आस्था और तीर्थ का केंद्र भर नहीं रह गया है, बल्कि तेजी से सामाजिक, औद्योगिक और कॉर्पोरेट गतिविधियों का हब बनता जा रहा है। इसी कड़ी में सिडकुल क्षेत्र में होटल गार्डन व्यू का लोकार्पण पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने किया। लोकार्पण समारोह में अनेक संत-महापुरुषों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा राजनीतिक और व्यावसायिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।आचार्य बालकृष्ण ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार को पारंपरिक धार्मिक नगरी की छवि से आगे बढ़कर सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित होते देखना सुखद है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होटल गार्डन व्यू न केवल सिडकुल क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों को गति प्रदान करेगा, बल्कि हरिद्वार की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ देश-प्रदेश के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा। उन्होंने होटल संचालक संजीव गुप्ता, प्रदीप शर्मा और विकास गोयल को उनके इस प्रयास के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में उपस्थित स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि हरिद्वार मुख्यतः धार्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध है, लेकिन समय के साथ यह नगर देश की आर्थिक गतिविधियों में भी प्रमुख स्थान बना चुका है। उन्होंने कहा कि भेल जैसे नवरत्न संस्थान के बाद सिडकुल की स्थापना ने हरिद्वार को राष्ट्रीय आर्थिक नक्शे पर विशिष्ट पहचान दिलाई है। ऐसे में गार्डन व्यू जैसे होटल की स्थापना न केवल स्थानीय व्यापारिक जगत के लिए उपयोगी साबित होगी, बल्कि हरिद्वार को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर पर्यटन और कॉर्पोरेट जगत के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनाएगी।
स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि ने भी अपने विचार रखते हुए होटल संचालकों को बधाई दी और कहा कि यह पहल हरिद्वार को नई दिशा देने वाला कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के आधुनिक प्रतिष्ठानों से धार्मिक नगरी हरिद्वार में पर्यटन और व्यवसाय दोनों का संतुलित विकास होगा।
होटल संचालक संजीव गुप्ता, प्रदीप शर्मा और विकास गोयल ने सभी संत महापुरुषों और अतिथियों का स्वागत कर उन्हें इस अवसर पर अपने सान्निध्य से गौरवान्वित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हरिद्वार की गरिमा को बनाए रखते हुए आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, समाजसेवी, उद्योगपति और अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि होटल गार्डन व्यू की शुरुआत हरिद्वार के सामाजिक, औद्योगिक और पर्यटन परिदृश्य को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।