
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जमीन बेचने का झांसा देकर ज्वालापुर के ग्राम सराय निवासी एक नटवरलाल ने अपने ही गांव के एक बुजुर्ग को धोखाधड़ी का शिकार बना डाला।

नटवर लाल ने पहले जमीन का सौदा तय कर 13.5 लाख़ रुपये एडवांस ले लिए और फिर जमीन पर विवाद बताकर बुजुर्ग को उलझा दिया। बुजुर्ग ने आगे जमीन का सौदा तय किया तो नटवरलाल फिर अपने वादे से मुकर गया।

अब पीड़ित बुजुर्ग ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही न्याय की गुहार भी एसएसपी हरिद्वार से लगाई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि नटवरलाल कई और लोगों को भी इसी तरह धोखाधड़ी का शिकार बन चुका है। उसके खिलाफ चेक का फर्जीवाड़ा करने के मामले में भी पुलिस को शिकायत मिली है।

इस मामले में जल्द ही कई पीड़ित पुलिस कप्तान से भी मिलने की तैयारी में हैं। ताकि जमीन की धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड आरोपी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
—————————————-

ज्वालापुर के सराय क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में नई कालोनियां तेजी से वजूद में आई हैं। इसी का फायदा उठाकर कई नटवरलाल भी जमीन के धंधे में सक्रिय हो गए और कई भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना दिया। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है।

जिसमें पीड़ित जिंदा पुत्र जहूर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने वजहुल कमर पुत्र रशीद अहमद निवासी ग्राम सराय तहसील व जिला हरिद्वार से एक 6 विघा भूमि जोकि ग्राम बहादरपुर जट में है का सौदा 5450000. चौवन लाख पचास हजार में सौदा तय हुआ था।

जिसमें ब्याने के तौर पर 1350000. तेरह लाख पचास हजार रूपये दिये और बकाया 4100000. इकतालीस लाख रूपये समय रजिस्ट्री पर देकर रजिस्ट्री कराने का एक नोट्री एग्रीमेंट 028/01/2022 को कराया था।

आरोप है कि रजिस्ट्री से चार पांच महीने पहले ही वजहुल ने कहा कि इस जमीन में विवाद है। इस में एक औरत ने स्टे लिया हुआ है। जिसके बाद बुजुर्ग को टेंशन हो गई। विवाद से बचने के लिए बुजुर्ग ने अपनी जमीन का सौदा एक अन्य व्यक्ति से तय कर दिया। लेकिन आरोपी ने पहले जमीन पर विवाद की झूठी बात बोलकर गुमराह किया और अब बुजुर्ग और बुजुर्ग से जमीन का सौदा तय करने वाले व्यक्ति के साथ भी धोखाधड़ी कर डाली।

आरोपी ने कई साल पहले बंद हो चुके बैंक खाते के चेक देकर धोखाधड़ी का शिकार बना दिया। लाखों रुपए हड़पने के बावजूद रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे ही कई और मामले आरोपी के खिलाफ पुलिस को और मिल रहे हैं। जिन पर जांच की जा रही है।

कई पीड़ित अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में जल्द ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल से मिलने की तैयारी में हैं। जिस्म अलग-अलग शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर अब तक बेची गई जमीनों की धोखाधड़ी की जांच की मांग की जाएगी।
—————————————-
“बुजुर्ग से ओरिजिनल एग्रीमेंट भी रखा……

पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी वजहुल कमर ने ओरिजनल एग्रीमेंट भी लिया हुआ है, जसके बदले में मुझे कलर फोटो कापी दी हुई है। इसी बात से यह साबित होता है कि उक्त व्यक्ति की पहले से ही नीयत में खोट थी। बुजुर्ग का कहना है कि आरोपी धोखाधड़ी का कर रखना और बेहद शातिर है। कई लोगों को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बना चुका है ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए। वहीं, इस मामले में सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कई शिकायत मिली हैं। उन पर जांच कराई जा रही है, जल्द ही मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।