
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चोरी की नियत से घर में घुसे बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, सिडकुल के थानाक्षेत्र के हेतमपुर गांव में तड़के कुछ बदमाश चोरी की नियत से एक घर में घुस आए। हलचल होने पर परिवार जाग गया। बताया गया है कि विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। शोर होने पर आसपास के लोग भी जाग गए और बदमाश भाग खड़े हुए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वहीं, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।