
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️रुड़की
———————————
भाजपा पर बसपा प्रत्याशियों को डरा धमकाने का आरोप…
रूड़की: पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में उतर चुकी है, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है, इसी कड़ी में बसपा के प्रदेश प्रभारी चेतन दिनकर ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने काफी समय तक जिला पंचायत चुनाव टाल रखे थे और अब बसपा के प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है। दिनकर ने कहा कि भाजपा जानती है कि पंचायत चुनाव में उनकी हार निश्चित है। इसलिए भाजपा अब बसपा के प्रत्याशियों को डरा धमका रही है और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है। प्रेसवार्ता के दौरान सुभाष वर्मा, अनूप सिंह, चन्द्र पाल व आदित्य आदि मौजूद रहे।
—————————————
प्रोपर्टी विवाद में कोतवाली के बाहर भिड़े दो पक्ष…
रूडकी: प्रोपर्टी के विवाद में दो पक्ष कोतवाली में कोतवाल के सामने ही भिड गए, और कोतवाल के सामने ही मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कोतवाल ने दोनों पक्षों को फटकार लगाते हुए शान्त कराया। मामला कोतवाली सिविल लाइन का है। घटना की बाबत कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने बताया कि हरिद्वार रोड स्थित एक जमीन का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। आज सुबह एक भाजपा नेता की दूसरे पक्ष से जमीन के कारण नोक झोंक हो गयी थी, जब दोनों पक्ष कोतवाली में पहुँचे, तो कोतवाल चौहान ने उन्हें पास में बैठाकर आपस में मामला सुलझाने को कहा, तभी दोनों पक्षों में पहले बहस हुई बाद में हाथापायी शुरू हो गयी। कोतवाल ने दोनों को फटकार लगाई और मामला शांत कराया।