
चुनाव के मद्देनजर जिलों से 14 इंस्पेक्टरों के तबादले
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने गढ़वाल के जनपदों से कुल 14 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं।
सूची के अनुसार देहरादून से इंस्पेक्टर रितेश शाह टिहरी गढ़वाल, ऐश्वर्या पाल, महेश जोशी, बीएल भारती व देवेंद्र चौहान को हरिद्वार, देवेंद्र अस्वाल रुद्रप्रयाग भेजे गए हैं। जबकि हरिद्वार से गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और मंगलौर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रदीप चौहान व मनोज मेनवाल का तबादला देहरादून हुआ है। हरिद्वार से मोहम्मद अकरम को पौड़ी गढ़वाल, जबकि नरेंद्र बिष्ट पौड़ी गढ़वाल से हरिद्वार, विनय कुमार और खुशीराम पांडे को पौड़ी से देहरादून भेजा गया है।