सात चौकी प्रभारियों समेत 15 दारोगा इधर से उधर, लापरवाही पर तीन दारोगा लाइन हाजिर..
जिले में कानून व्यवस्था और विवेचना में लापरवाही पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने किया बड़ा फेरबदल, ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी अब एसएसपी के पेशकार..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार: जिले में कानून व्यवस्था और विवेचना में लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षकों पर आखिरकार पुलिस कप्तान अजय सिंह का चाबुक चल गया है।

एसएसपी ने सात चौकी प्रभारी समेत 15 दारोगाओं को इधर से उधर कर दिया। इतना ही नहीं विवेचना में लापरवाही बरतने पर तीन उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर भी किया गया है। वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपना पेशकार बनाया है।

दरअसल, पिछले दिनों दारोगा के रिश्वत लेते गिरफ्तार होने के मामले में एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।

—————————————-
“एसएसआई और चौकी प्रभारी की हुई अदला-बदली…
एसएसपी अजय सिंह ने शहर कोतवाली के एसएसआई आनंद मेहरा को हर की पौड़ी चौकी प्रभारी बनाया है। जबकि यहां से चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी को शहर कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है। इनके अलावा फेरबदल की जद में आए कई दारोगा ऐसे हैं, जिनके बारे में एसएसपी को निगेटिव रिपोर्ट मिल रही थी। इनमें ज्वालापुर कोतवाली से भी एक दारोगा शामिल है।