उत्तराखंड

“उत्तराखंड में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, (देखें लिस्ट)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्षम, चुस्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए।इस व्यापक फेरबदल में छह आईजी, एक डीआईजी और तीन एसपी रैंक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सरकार का मानना है कि ताज़ा बदलावों से न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि विभिन्न यूनिटों के बीच तालमेल भी बेहतर होगा।तबादलों के अनुसार आईपीएस अरुण मोहन जोशी को IG CID, नीरू गर्ग को IG फायर सर्विस, जबकि कृष्ण कुमार वीके को CID में तैनाती दी गई है। विम्मी सचदेवा से PHQ का प्रभार हटाया गया, वहीं निलेश आनंद भरणे IG PAC और करण नग्नयाल IG जेल बनाए गए हैं। मुख्तार मोहसिन को IG GRP, जबकि योगेंद्र रावत को IG PHQ की जिम्मेदारी दी गई है। सुनील मीणा से IG GRP का चार्ज वापस ले लिया गया है।निवेदिता को DIG SDRF, तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह, रामचंद्र राजगुरु को SP मुख्यालय और सरिता डोभाल को SP ATS की कमान सौंपी गई है। वहीं आईआरबी प्रथम के सेनानायक यशवंत सिंह और हरिद्वार PAC के नए सेनानायक हरीश वर्मा होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!