
पंच👊नामा-रुड़की: पिछले तीन सालों से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा रुड़की का छात्र यूक्रेन में बिगड़े हालात के चलते भारत वापस नही आ पा रहा है, जिसको लेकर अब परिवार वालो को चिंता सताने लगी है। छात्र के परिजनों ने भारत सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि यूक्रेन में हालात ठीक नही है हवाई यात्रा भी बंद कर दी गई है, भारत सरकार वहां फसे छात्रों को भारत लाने का काम करे।
दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत हो गई है, गुरुवार तड़के रूस ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है। यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं, जिनको पिछले कुछ दिनों से एयरलिफ्ट करने का काम चल रहा था, लेकिन अब भी यूक्रेन में काफी संख्या में भारतीय छात्रों समेत नागरिक फसे हुए है। जिनको लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान हालात काफी अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं, आप अभी जहां पर भी हों, वहां शांति और सुरक्षा के साथ रहें। इसके अलावा अन्य जानकारियों के लिए आगे के सुझाव जल्द जारी किए जाएंगे। ” कीव में भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर, विशेष उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
इन्ही हालातो के मद्देनजर रुड़की के ढंडेरा निवासी विवेक राठौर 25 वर्ष जो पिछले तीन सालों से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था वो भी वही फसकर रह गया है। विवेक के पिता भजन सिंह आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात है जिनकी तैनाती वर्तमान में बीकानेर राजस्थान में है। विवेक के परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में फंसे उनके बच्चे को वापस लाने का काम करे, उन्होंने बताया यूक्रेन में फंसे बच्चें को लेकर पूरा परिवार चिंता में है, हालातों को देखते हुए डर सता रहा है। इसलिए भारत सरकार जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए और इस गम्भीर समस्या का निदान करे।