नवरात्र में कुट्टू के आटे से 150 लोग बीमार, अस्पताल के बेड फुल, हड़कंप..
इमरजेंसी देखते हुए कई अस्पतालों में की जा रही है तैयारियां, दुकानदारों से पूछताछ कर रही पुलिस..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नवरात्र का पहला व्रत कुट्टू के आटे से बनी पूरी व पकौड़ी खाने से 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। यह मामला हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में सामने आया है। फूड प्वाइजनिंग के चलते सभी बीमारों को अस्पताल ले जाया गया। हालात यह हैं कि जिला और मेला अस्पताल के सभी बेड फुल हो चुके हैं और मरीजों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जा रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। आपात स्थिति को देखते हुए शहर के निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग में आटे के सैंपल भी लिए हैं। इसके अलावा पुलिस उन दुकानदारों से भी पूछताछ करने में जुट गई है, जहां से आटा खरीदा गया था। चिंता की बात यह है कि हरिद्वार के कई अन्य इलाकों से भी फूड प्वाइजनिंग की शिकायतें मिल रही हैं।शनिवार को नव दुर्गे का पहला व्रत तोड़ने के बाद कई लोगों ने कुट्टू के आटे का सेवन किया, जिससे श्यामपुर क्षेत्र में ही करीब 21 लोग फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में उन्हें कांगड़ी स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने छह की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहां उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। इनके अलावा करीब 150 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार बताए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में 37 और मेला अस्पताल में 40 मरीज भर्ती हैं। जिससे इन दोनों अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं।

श्यामपुर क्षेत्र के साथ-साथ सिडकुल व अन्य इलाकों से भी कुट्टू के आटे से लोगों के बीमार होने की खबरें आ रही हैं। अभी बीमारों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर यह जानने में जुट गई है कि उन्होंने आटा कहां से खरीदा था। इस मामले में ज्वालापुर क्षेत्र के कई बड़े कारोबारियों पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है क्योंकि आसपास के इलाकों में दुकानदार ज्वालापुर क्षेत्र से ही थोक सामान खरीदते हैं।इस मामले में जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने हरिद्वार जनपद में कुट्टू के आटे की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है