हरिद्वार

अपराधियों की कमर तोड़ने पर 19 पुलिसकर्मियों को “पुलिसमैन ऑफ द मंथ” से नवाज़ा..

कप्तान अजय सिंह की नई पहल, पुलिसकर्मियों को अब व्हाट्सएप पर मिलेगी छुट्टी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले की अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लापरवाह थानेदारों की क्लास लगाई। नशा तस्करों, आदतन अपराधियों और जरायम पेशावरों पर शिकंजा कसने के निर्देश देते हुए अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पुलिसकर्मियों के वेलफेयर में बड़ा कदम उठाते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से अवकाश स्वीकृत करने पर भी मंजूरी दी गई।जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में अपराध समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि एनडीपीएस व नशे के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए नशा कहां से आ रहा है, उसकी अगली कड़ी की जानकारी करें। एनडीपीएस के आरोपितों से ढंग से पूछताछ कर उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाए। नशा बेचने वालों की चेन को तोड़ने पर फोकस करें। धोखाधड़ी के पांच साला अपराधों पर गैंगेस्टर व कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाए। सभी थाना प्रभारी आदतन बदमाश व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करें। जनपद में मेडिकल स्टोरों पर नशीले इंजेशन व अन्य नशीली दवाईयां बेचने की शिकायते लगातार मिलती हैं। ड्रग विभाग से समन्वय बनाते हुए छापेमारी करें। अगर कहीं अलग-अलग समुदायों के दो गुटों में झगड़ा होता है व शान्ति व्यवस्था प्रभावित होती है और किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं आती है तो पुलिस स्वयं मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई करे, तहरीर आने का इंतजार ना किया जाए। एसएसपी ने कहा कि गुंडा एक्ट को कागजों का पुलिन्दा नहीं बनाना है, जिसके खिलाफ गुण्डा एक्ट लगा है, उसके बारे में पूरे क्षेत्र को जानकारी होनी आवश्यक है। यह जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी की है। बैठक में एसपी क्राइम रेखा यादव एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, सीओ सिटी मनोज ठाकुर, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ लक्सर विवेक कुमार, सीओ सदर बादुर सिंह चौहान यातायात राकेश रावत आदि मौजूद रहे।
—————————————
ये बने पुलिस मैन ऑफ द मन्थ….
बैठक के दौरान एसएससी में दिसंबर माह में अपह्रत बालक बरामद करने पर शहर कोतवाल भावना कैंथोला, एसएसआई अनिल चौहान, रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत, नशा तस्करों की कमर तोड़ने पर खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, एएसआई नरेन्द्र राठी , हैड कांस्टेबल संजयपाल, कांस्टेबल कमल मेहरा, रमेश, सतीश, निर्मल, दीपमाला, हरदयाल, सतेन्द्र रावत, रीता रावत, शोभा, एलआईयू हैड कांस्टेबल हाशिम , सीआईयू सिपाही  वसीम, होमगार्ड जितेंद्र सिंह को पुलिस मैन आफ द मन्थ के तौर पर पुरुस्कृत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!