आग लगने से ज़िंदा जल गई 20 बकरियां, लाखों का नुकसान..
फूंस के छप्पर में किया गया था बकरी पालन, अचानक आग लगने से बिखर गये सारे सपने..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: बकरी के बाड़े में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बाड़े में बंधी करीब 20 बकरियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पीड़ित महिला ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।जानकारी के अनुसार पिरान कलियर नगर पंचायत के महमूदपुर वार्ड 8 में सुल्ताना पत्नी नूरुद्दीन ने बकरी पालन किया हुआ है, जिसको लेकर बकरियों को रखने के लिए एक फूस का छप्पर डाला हुआ है।
बृहस्पतिवार को देर शाम बकरी बाड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसमें झुलसकर करीब 20 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई।आसपास के लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
पीड़ित महिला के मुताबिक बकरियों की मौत होने से उसका लाखो रुपए का नुकसान हुआ है। महिला ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, उसने अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए बकरियों का पालन किया हुआ है।
लेकिन आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया है महिला ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।