हरिद्वार

“बारिश बनी आफत: उफनती नदियों से बढ़ा खतरा, गंगनहर किनारे अलर्ट पर पुलिस..

"कलियर एसओ ने अलाउंसमेंट कर लोगों को किया सतर्क, नहर के पास न जाने की दी सख्त हिदायत, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों और नहरों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में नदी और गंगनहर किनारे बसे बस्तियों के लोगों को सतर्क किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।इसी क्रम में मंगलवार को कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने स्वयं गंगनहर के किनारे गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नहर किनारे बसे लोगों से अपील की कि वे नहर के पास न जाएं और सतर्क रहें। एसओ रविन्द्र कुमार ने स्वयं गाड़ी से राउंड कर लाउडस्पीकर के माध्यम से अलाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक किया।थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण नदियों में उफान है और कई जिलों से जनहानि की भी सूचनाएं सामने आई हैं। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपनी टीमें लेकर स्वयं ज़ीरो ग्राउंड पर उतरें और हालात पर लगातार निगरानी बनाए रखें। राहत एवं बचाव कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्रशासन की ओर से लगातार गश्त और अलर्ट जारी है। स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »