अपराधहरिद्वार

“एसएसपी डोबाल की सख्ती, 6 घंटे में बुजुर्ग से लूट का खुलासा – दोनों आरोपी गिरफ्तार..

“40 हज़ार की नकदी और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद, “नशे की लत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रुड़की में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को हरिद्वार पुलिस ने सिर्फ छह घंटे में सुलझाकर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया। सेवानिवृत्त जिला गन्ना अधिकारी से 40 हज़ार रुपये और दस्तावेज़ लूटने वाले दोनों बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल और पूरी नगदी भी बरामद कर ली गई।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देशों पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मौके से मिले सुराग और पीड़ित की जानकारी के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पीड़ित ऋषिपाल सिंह, निवासी सुभाषनगर रुड़की, जब पंजाब नेशनल बैंक रामनगर शाखा से पेंशन निकालकर घर लौट रहे थे, तभी गणेश वाटिका डाकघर के पास बुलेट सवार बदमाशों ने धक्का मुक्की कर उनसे नगदी और दस्तावेज़ छीन लिए थे।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। रुड़की गंगनहर प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिये से मिलते-जुलते दो युवकों को K.L.D.A.V. इंटर कॉलेज के गेट के पास दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यश अग्रवाल (23) पुत्र स्व. अमरीश अग्रवाल और शिवा सैनी (25) पुत्र नरेश सैनी, दोनों निवासी राजेन्द्रनगर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक नशे की लत पूरी करने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। बरामदगी में 40 हज़ार रुपये नगद और वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल शामिल है। आरोपियों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने किया। टीम में एसएसआई अजय शाह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन, महिला हेडकांस्टेबल बबीता, हेडकांस्टेबल बृजकिशोर, कांस्टेबल रणवीर, कांस्टेबल मनमोहन और कांस्टेबल राकेश राणा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!