
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में प्लेसमेंट पर आई नौकरानियों द्वारा परिवार को खाने में जहर देने और चोरी की साजिश के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए षड्यंत्र के मास्टरमाइंड को दिल्ली से दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी कोई और नहीं, बल्कि वही प्लेसमेंट एजेंसी का संचालक है, जिसने साजिश रचकर नौकरानियों को हरिद्वार भेजा था। इस पूरे मामले में पुलिस अब बाकी किरदारों की तलाश में दिल्ली से लेकर नेपाल बॉर्डर तक डेरा डाले हुए है।
ऐसे खुला कांड का राज…..
बीती 8 अगस्त को हरिलोक कॉलोनी निवासी गौरव कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आर.के. एन्कलेव, आर्यनगर चौक स्थित मकान पर काम करने आई नेपाली मूल की दो नौकरानियां—अनिशा राय और पुष्षा—ने चोरी की नीयत से उनके ससुर व अन्य तीन परिजनों को खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि ये दोनों नौकरानियां दिल्ली की सूरज प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक हीरा लामा व उसकी पत्नी के इशारे पर यहां भेजी गई थीं, ताकि मौका पाकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया जा सके।
बेटी की वजह से बच गई बड़ी वारदात……
साजिश के तहत परिवार के सदस्यों को नशीला खाना खिला दिया गया था, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए। लेकिन इसी बीच मकान मालिक की बेटी के अचानक घर पहुंचने से दोनों नौकरानियों की चोरी की योजना फेल हो गई और वे मौके से फरार हो गईं।दिल्ली से गिरफ्तारी, धाराएं बढ़ीं……
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को दिल्ली स्थित सूरज प्लेसमेंट कार्यालय पर दबिश देकर हीरा लामा को गिरफ्तार कर लिया। मामले में धारा 61(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।नेपाल बॉर्डर तक तलाश……
पुलिस की कई टीमें फिलहाल इस साजिश में शामिल अन्य आरोपितों, खासकर दोनों नौकरानियों की तलाश में जुटी हैं। दिल्ली और नेपाल बॉर्डर पर टीमें डेरा जमाए हुए हैं, ताकि उन्हें जल्द पकड़ा जा सके।गिरफ्तार आरोपी का विवरण….
नाम: हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर
निवासी: हरकेष नगर, ओखला फेस-2, इंडस्ट्रियल स्टेट, दक्षिण दिल्ली, मूल पता: जिला महोवरी, अंचल जनकपुर, नेपाल
पुलिस टीम…..
1:- उपनिरीक्षक नवीन नेगी, चौकी प्रभारी रेल
2:- कांस्टेबल रवि कुमार
3:- कांस्टेबल सतवीर सिंह