हरिद्वार नगर निगम एक्शन में — बारिश से पहले जलभराव रोकने की मुहिम तेज, ईदगाह रोड पर बड़े नाले की सफाई का निरीक्षण..
नगर आयुक्त नन्दन कुमार और पार्षद अहसान अंसारी ने लिया मौके का जायजा, नाले पर सुरक्षा दीवार और जाल लगाने के निर्देश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मानसून की दस्तक से पहले हरिद्वार नगर निगम ने बारिश के दौरान होने वाले जलभराव से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने सोमवार को वार्ड 44 के पार्षद अहसान अंसारी के साथ ईदगाह रोड स्थित बड़े नाले की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को सफाई कार्य में तेजी लाने और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।मौके पर दिए गए अहम निर्देश….
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नाले की सुरक्षा दीवार बनाए जाने के साथ-साथ दोनों ओर कूड़े को रोकने के लिए जाल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्थाएं न केवल जलभराव को कम करेंगी, बल्कि राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भी राहत देंगी।बरसात से पहले सफाई अभियान जारी….
यह निरीक्षण मेयर किरण जैसल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान का हिस्सा है। शहरभर के प्रमुख नालों की सफाई का कार्य नगर आयुक्त नन्दन कुमार के नेतृत्व में लगातार जारी है, जिससे बरसात के दौरान किसी भी तरह की जलभराव की समस्या से पहले ही निपटा जा सके।पार्षद ने क्या कहा…..?
इस मौके पर पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि —“ईदगाह रोड और आसपास के क्षेत्र में बरसात के समय वर्षों से जलभराव की समस्या रही है। लेकिन इस बार नगर निगम द्वारा जिस तरह का सफाई अभियान चलाया जा रहा है, वैसा पिछले 30–35 वर्षों में पहली बार देखा गया है। मकसद साफ है — इस बार क्षेत्र में जलभराव न हो और लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।”निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी…..
1:- सहायक नगर आयुक्त: नन्दन कुमार
2:- अवर अभियंता: जगदीश
3:- सेनेटरी इंस्पेक्टर: विकास छाछर
4:- निगम सुपरवाइजर: कुसुम पाल, सुनील तेश्वर, जाफिर अंसारी, अन्य सफाई कर्मचारीगण