हरिद्वार

भाजयुमो नेता ने हूटर लगाकर नो एंट्री में मारी एंट्री, टोकने पर पति-पत्नी ने पुलिसकर्मियों को धमकाया..

बीजेपी में होने की दिखाई धौंस, पुलिस अधिकारी से कराई बात और चालान कटने से पहले कार लेकर फरार, आप भी देखें वीडियो..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: चार धाम यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू कराने में जुटी पुलिस को भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने ठेंगा दिखा दिया। मामला हरिद्वार जिला मार्ग का है। हूटर लगाकर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के विपरीत कार चला रहे भाजयुमो व उसकी पत्नी रोकने और टोकने पर उलटा पुलिसकर्मियों से उलझ गए।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

इसके बाद एक पुलिस अधिकारी से दारोगा की बात कराई और फिर चालान कटने से पहले भाजयुमो नेता वहां से फरार होने में कामयाब रहा। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

पुलिस के मुताबिक, वीकेंड के मददेनजर हाईवे पर वनवे व्यवस्था लागू की गई है। ऋषिकेश से आ रहे हल्के वाहन वाया चीला मार्ग होते हुए निकाले जा रहे हैं। शनिवार दोपहर भीमगोडा बैराज से होते हुए चीला मार्ग पर पहुंचे एक कार सवार को जब पुलिसकर्मियों ने वनवे व्यवस्था का हवाला देते हुए रोकना चाहा तब वह खुद को भाजयुमो का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बताते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ गया।

फाइल फोटो

बल्कि हूटर बजाते हुए कार लेकर चीला की तरफ बढ़ने लगा। सीपीयू कर्मचारियों ने जैसे तैसे उसे रोका तब वह हूटर को लेकर चालान काटने पर उलटा उन्हें ही धमकाने लग गया। बकायदा बोला कि पार्टी ने उन्हें हूटर बजाने की इजाजत दी हुई है। सूचना मिलने पर चीला चौकी प्रभारी राजीव उनियाल पहुंच गए। इसी दौरान भाजयुमो नेताा की पत्नी भी मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों पर रौब गालिब करने लग गई।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

भाजयुमो नेता भी पुलिसकर्मियों धमकाते हुए अपनी कार में बैठ गया, जिसके बाद वह कार लेकर ऋषिकेश की तरफ चला गया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया में सुर्खियां बंटोर रहा है। इधर चौकी प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया कि खुद को भाजयुमो नेता बता रहे युवक को जब नो एंट्री में जाने से रोकना चाहा तब वह पुलिसकर्मियों से अभद्रता पर उतर आया। बताया कि उसकी पत्नी भी पुलिसकर्मियों से उलझने लग गई। कार में हूटर लगाने को लेकर जब उसका चालान काटना चाहा तब तक वह कार लेकर फरार हो गया। वह खुद को हरिद्वार का निवासी बता रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!