
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: साल के पहले ही दिन एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने हरिद्वार में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एडीटीएफ प्रभारी प्रियंका भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पथरी क्षेत्र से 155 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की कीमत 17 लाख बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पथरी थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नशे के धंधेबाजों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने पथरी क्षेत्र में जाल बिछाया था। पथरी क्षेत्र के कासमपुर गांव के पास ईदगाह तिराहे पर चेकिग करते हुए टीम ने शमीम अहमद निवासी ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी को 155 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर बेचता है। एसटीएफ की टीम में एडीटीएफ प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, हैड कांस्टेबल बाबू खां व प्रताप दत्त शर्मा और कंस्टेबल अनूप नेगी शामिल रहे।
वहीं, एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने जनता से अपील की है कि वह नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा एक धीमा जहर है। जिससे खुद भी बचें और अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड से लैंडलाइन नम्बर 0135-2656202 पर संपर्क करें।
———————————
अवैध तमंचा और कारतूस के साथ आरोपी दबोचा…..
हरिद्वार: कनखल थाने की एक पुलिस टीम ने अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकला था। इससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने कांस्टेबल पप्पू कश्यप और जयपाल चौहान के साथ मिलकर उसे जमालपुर कला से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजीव निवासी रमा विहार कॉलोनी जमालपुर बताया है। कनखल इस्पेक्टर मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।