हरिद्वार

“हरकी पैड़ी पर गूंजा संकल्प: श्रद्धालुओं ने ली नशा मुक्त समाज की शपथ..

"ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सोमवार को हरिद्वार में एक विशेष जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का उद्देश्य तीर्थनगरी में आए देशभर के श्रद्धालुओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में उन्हें सहभागी बनाना था।
————————————–
हरकी पैड़ी बना जन-जागरूकता का केंद्र….हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड गंगा घाट पर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने स्थानीय हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के सहयोग से विशेष अभियान चलाया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को नशे से होने वाले नुकसान और उसके सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी इससे दूर रखने के लिए कार्य करेंगे।
————————————–
टीम ने दिया संदेश, जागरूकता ही पहला उपचार….कार्यक्रम का नेतृत्व एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक रंजीत तोमर, हेड कांस्टेबल मुकेश व सुनील की टीम ने घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक संतुलन बिगाड़ता है, बल्कि उसका पारिवारिक और सामाजिक जीवन भी बर्बाद कर देता है।
————————————–
स्थानीय पुलिस की सक्रिय भागीदारी….हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी और उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल ने भी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे नशे के खिलाफ समाज में सकारात्मक माहौल बनाने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी सबसे अहम है।
————————————–
गंगा सभा ने दिलाई आध्यात्मिक संकल्प की शपथ….कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों की ओर से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण में नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई गई। पंडित सिद्धार्थ चक्रपाणी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने ‘नशा नहीं करेंगे, औरों को भी रोकेंगे’ का संकल्प दोहराया। गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित अन्य सदस्यों ने भी अभियान की सराहना करते हुए इसे देवभूमि के गौरव को बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत पहल बताया।
————————————–
श्रद्धालुओं ने बताया प्रेरणादायी अभियान….हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस पहल को सकारात्मक और प्रेरणादायी बताया। उनका कहना था कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की जागरूकता गतिविधियां नशे के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!