
पंच👊नामा
रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो में एक युवक को कुछ लोगों द्वारा पीटे जाने और उसका आधा सिर मुंडन किए जाने के दृश्य सामने आया। मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और पीड़ित परिवार से संपर्क कर उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए शिकायत दर्ज कर ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य की पहचान और तलाश जारी है।
यह मामला छेड़छाड़ से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
————————————-
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई…..जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। माहौल खराब करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
—————————————-
गहन जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस….मंगलौर पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस की ओर से साफ कर दिया गया है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।