हरिद्वार

“सार्थक टीम ने किया सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग रावत का स्वागत..

कनखल स्थित वी केयर डायग्नोस्टिक सेंटर में हुआ कार्यक्रम..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रदेश के सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग रावत का रविवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार के पूर्व छात्रों से जुड़े सार्थक ट्रस्ट की टीम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम कनखल स्थित वी केयर डायग्नोस्टिक सेंटर में आयोजित हुआ। इस दौरान सार्थक ट्रस्ट के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद शर्मा, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ. शिवकुमार चौहान, पत्रकार मेहताब आलम, दिव्यांश शर्मा और यश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।सभी ने डॉ. रावत की ओर से हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में हृदय रोगियों को दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की। अरविंद शर्मा एडवोकेट, आदेश त्यागी व डॉ संजय माहेश्वरी ने कहा कि डॉक्टर अनुराग रावत के प्रयासों से जनपद को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा मिल रही है और आमजन को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज, ट्रस्ट अध्यक्ष व राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि और कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा का स्वागत संदेश भी डॉक्टर अनुराग रावत को दिया गया। डॉ. अनुराग रावत ने कहा कि “मेरा प्रयास हमेशा यही रहा है कि मरीजों को सही समय पर सटीक जांच और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। हृदय रोग गंभीर समस्या है और समय पर जांच व जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। हरिद्वार जैसे धार्मिक व पर्यटन नगरी में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ”कार्यक्रम के अंत में वी केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. सुशील कोठियाल ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »