
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नेपाली फार्म के पास स्थित गुमानी रेलवे फाटक पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रहे कांवड़ियों के एक ट्रैक्टर ने रेलवे फाटक को टक्कर मार दी, जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान दिल्ली से योगनगरी ऋषिकेश की ओर आ रही मेला स्पेशल ट्रेन कुछ ही दूरी पर थी, लेकिन जीआरपी और आरपीएफ की तत्परता से समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना करीब 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। ट्रैक्टर की टक्कर से गेट क्षतिग्रस्त होते ही गेटमैन ने तत्काल सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जीआरपी स्वप्निल मुयाल, जीआरपी और आरपीएफ की टीम के साथ मौके पर पहुँचे और सबसे पहले ट्रेन संचालन को सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठाए। समय रहते दिल्ली से आ रही मेला स्पेशल ट्रेन को यथास्थान पर रुकवाया गया।
इसके बाद रेलवे की सिग्नल एंड टेलीकॉम (एस एंड टी) टीम और गेटमैन की मदद से टूटा हुआ फाटक मरम्मत कर चालू किया गया।
मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन को योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया। हादसे के बाद फाटक को दुरुस्त कर लिया गया है, वही ट्रेन में उस वक्त करीब ढाई हजार यात्री और श्रद्धालु सवार थे।
रेलवे की संपत्ति को हुए नुकसान के मामले में आरपीएफ द्वारा कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। संबंधित ट्रैक्टर चालक की पहचान कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है।
गनीमत रही कि समय पर ट्रेन को रोक लिया गया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने रेलवे के सभी फाटकों में शत प्रतिशत ड्यूटी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।