“भारी बारिश का कहर: काली मंदिर के पास पहाड़ दरकने से रेलवे लाइन ठप, मलबे की चपेट में आने से राहगीर बाल-बाल बचे, ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश अब कहर बनकर टूट रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
हरिद्वार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक से सटी सड़क के किनारे अचानक पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा गिर पड़ा। इस दौरान सड़क पर राहगीरों की आवाजाही हो रही थी, जिसमें कई लोग बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एक बाइक सवार और कुछ अन्य राहगीर सड़क से गुजर रहे थे,
जो मलबे की चपेट में आने से महज कुछ सेकंड से बच निकले, वरना जनहानी भी हो सकती थी।
मलबा रेलवे ट्रैक पर जा गिरा, जिससे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया और ट्रेनों की आवाजाही तुरंत रोक दी गई। समय रहते कंट्रोल रूम को अलर्ट कर दिया गया और रेलवे एवं जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ से गिरते मलबे की तीव्रता और खतरे को साफ देखा जा सकता है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में। नदियों और नहरों के किनारे जाने से परहेज करने की सख्त सलाह दी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी गई है, साथ ही लगातार अलर्ट भी जारी किया जा रहा है।