
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक बेहद शातिर और बहुरूपिया ढोंगी बाबा को धरदबोचा है, जो शिव का वेश धारण कर भोली-भाली महिलाओं और नाबालिग बच्चियों को झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाता था। कार्रवाई पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देशों के बाद की गई।
पुलिस कप्तान के आदेश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी शिशुपाल नेगी के पर्यवेक्षण में श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने चंडीघाट क्षेत्र में घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
शिव वेशधारी संदिग्ध को रोका गया तो उसकी पहचान दीपक कुमार सैनी (40 वर्ष), निवासी गली नंबर B-9, सुभाष नगर, ज्वालापुर के रूप में हुई।
———————————–
कभी शिव, कभी कृष्ण का अवतार…….एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी खुद को कभी कलयुग का भगवान शिव तो कभी श्रीकृष्ण का अवतार बताकर महिलाओं और बच्चियों को प्रसाद व आशीर्वाद देने के बहाने फंसाता था।
वह मनोकामना पूरी करने का झांसा देता और फिर उनके साथ अश्लील हरकतें करता। जांच में यह भी पता चला कि वह थाना श्यामपुर में पोक्सो अधिनियम व बीएनएस की गंभीर धाराओं वाले मुकदमे में फरार था।
आरोपी का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला……
दीपक सैनी के खिलाफ हरिद्वार और सहारनपुर में गंभीर धाराओं में मुकदमों की लंबी फहरिस्त है। वह बार-बार वेश बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
मुकदमा संख्या 72/2025, धारा 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पोक्सो, थाना श्यामपुरमुकदमा संख्या 383/2025, धारा 115(2), 126, 191(2), 351(2), 352 बीएनएस, ज्वालापुर
मुकदमा संख्या 795/2023, धारा 147, 323, 506, 504 भादवि
मुकदमा संख्या 465/2023, धारा 323, 504, 506 भादवि
मुकदमा संख्या 762/2024, धारा 196, 299 बीएनएस
मुकदमा संख्या 252/2010, धारा 323, 324, 504, 506 भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम, थाना मंडी, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)बहुरूपिया, शातिर और बेहद चालाक……
पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद चालाक है। वह हर बार अपना हुलिया और वेश बदलता था। कभी साधु, कभी शिव अवतार तो कभी श्रीकृष्ण बनकर भीड़ में घुल-मिल जाता था। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की सख्त चेतावनी के बाद ऑपरेशन कालनेमी के तहत विशेष रणनीति बनाई गई। चंडीघाट क्षेत्र में दबिश देकर आखिरकार पुलिस टीम ने उसे काबू में कर लिया। संयुक्त कार्रवाई में कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और एसओजी हरिद्वार की टीम ने भाग लिया।
———————————–
टीम में शामिल अधिकारी व जवान….निरीक्षक अमरजीत सिंह (कोतवाली ज्वालापुर)
प्रभारी निरीक्षक एसओजी नरेंद्र बिष्ट
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा (श्यामपुर)
चंडीघाट चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर
उपनिरीक्षक पवन डिमरी (एसओजी)
महिला उप निरीक्षक अंजना चौहान
हेड कांस्टेबल प्रेम
कांस्टेबल नरेंद्र, वसीम (एसओजी)
कांस्टेबल अनिल रावत, राजवीर सिंहश्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पुराने मामलों को खंगाल रही है। संभावना जताई जा रही है कि और भी पीड़ित महिलाएं व बच्चियां सामने आ सकती हैं।