
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चहुंमुखी प्रतिभा के धनी, शिक्षित और पेशे से अधिवक्ता होने के कारण एडवोकेट नाज़िम मलिक को दादुपुर गोविंदपुर की जनता का एक तरफा प्यार और समर्थन मिलने की उम्मीद है। नाज़िम मलिक एक मात्र ऐसे प्रत्याशी है जो कि सब प्रत्याशियों से अधिक पढ़े लिखे होने के साथ साथ समाज के लिये जागरूक व्यक्ति भी है। समाज सेवा के लिये नाज़िम मलिक हमेशा तैयार रहते है। अधिवक्ता होने के साथ साथ नाज़िम मालिक एक All-Rounder समाधान ग्रुप नाम से एक संस्था भी चलाते है जिसके माध्यम से कोविड काल में समाज सेवा करके नाज़िम मलिक की लोकप्रियता गाँव के साथ साथ आस-पास के क्षेत्रों में भी बढ़ी है, और कोविड काल के बाद भी विभिन्न तरीकों से समाज सेवा जारी है। नाज़िम मलिक ने क्षेत्र की जनता में विश्वास बनाया है कि अगर नाज़िम मलिक ग्राम प्रधान निर्वाचित होते है तो किसी भी गरीब व्यक्ति को नाजायज परेशान नहीं किया जाएगा और ना किसी के विरूद्ध झूटा मुकदमा पुलिस द्वारा लिखा जाएगा। नाज़िम मलिक की मुख्य प्राथमिकता लोगो को कानून के प्रति जागरूक करना और गाँव में लड़कियों के लिये एक कॉलेज व एक बारात घर बनवाने की रहेगी जोकि गाँव के विकास के लिये बहुत जरूरी है। यदि हर परिवार में एक व्यक्ति भी पढ़ा लिखा होगा तो वो अपना राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे छोटे काम तो खुद भी करा लेगा उसको किसी के पीछे पीछे घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही साथ नाज़िम मलिक साफ सुथरी छवि के व्यक्ति है। जिन पर किसी भी प्रकार का कोई भी ग्राम विरोधी आरोप नहीं है और उनकी पत्नी परीना मलिक भी पोस्ट ग्रेजुएट होने के कारण, नाज़िम मलिक का पलड़ा अन्य सभी प्रत्याशियों से भारी नजर आता है।