गृह मंत्रालय के पुरस्कारों में उत्तराखंड एसटीएफ का जलवा, अबुल कलाम, नरोत्तम व उमेश को मेडल..
एनआईए के साथ मिलकर आतंकी संगठन "जमातुल मुजाहिदीन" के 8 आतंकियों को किया था गिरफ्तार, डीजीपी समेत आला अधिकारियों ने दी शाबाशी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: पूरे साल खूंखार अपराधियों की धरपकड़ में अपना लोहा मनवाने वाली उत्तराखंड एसटीएफ का जलवा केन्द्रीय पुरस्कारों में भी कायम है। गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड एसटीएफ के इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम सब इंस्पेक्टर नरोत्तम बिष्ट और उमेश कुमार को स्पेशल ऑपरेशन मेडल 2023 के लिए चुना है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ व एनआईए की टीम ने सयुंक्त ऑपरेशन चलाकर नवंबर 2022 में अल कायदा बर्र ए सगीर और उसके सहयोगी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।

इनके तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े थे। ये पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के सलेमपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार में धार्मिक संस्थानों के जरिए जेहादी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे।

इस ऑपरेशन में उल्लेखनीय कार्य के लिए उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट व उप निरीक्षक उमेश कुमार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा जा रहा है।
—————————————-
“पुलिस महानिदेशक ने दी शुभकामनाएं….

उत्तराखंड एसटीएफ की इस उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसा करते हुए एसटीएफ टीम को शुभकामनाएं दी है।
—————————————-
‘उत्तराखंड एसटीएफ सहित 194 अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान……

जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय गृह मंत्रालय इस वर्ष देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले कर्मियों को “स्पेशल ऑपरेशन” मेडल से नवाजे जाने की घोषणा की गई है। इस साल सीआइए, एनसीबी, एनआईए, आसाम, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड एसटीएफ सहित 194 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है।