हरिद्वार

जज बनने के बाद कॉलेज पहुँचे मौ. वसीक और आकाश कुमार का भव्य स्वागत..

जज बनने के सफर को छात्रों से किया साझा, दिए सफलता के टिप्स..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: पीसीएस जे परीक्षा पास कर आईपीएस लॉ कॉलेज के छात्र मोहम्मद वसीक व आकाश कुमार जज बने हैं। उनका शनिवार को कालेज पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। कॉलेज प्रबंधन ने दोनो को बुके और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान मौ. वसीक व आकाश कुमार ने लॉ के विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए, साथ ही अपना जज बनने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया निरंतर प्रयास और कथिक परिश्रम व सकारात्मक सोच ही उन्हें आगे बढ़ाती है। मौ. वसीक ने छात्रों को बताया कि किसी भी सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी है।साथ ही कांफिडेंस लेलव महत्वपूर्ण है, उन्होंने बताया अगर आपको कोई सवाल नही आता तो आगे बढ़े न कि उसपर अपना समय बर्बाद करें। इस सफलता का श्रेय मौ. वसीक ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। वही आकाश कुमार ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि उनके पिता डिस्ट्रिक कोर्ट में एडवोकेट है। उन्ही को देखकर उन्होंने इस लाइन को चुना और कड़ी मेहनत कर इस सफलता को हासिल किया। उन्होंने बताया लक्ष्य प्राप्ति के लिए कोई शॉर्टकट नही होता बल्कि मेहनत और लगन से ही मंजिल हासिल होती है। वही छात्रों ने भी दोनो से लॉ से संबधित सवाल किए जिनका उन्होंने जवाब दिया। कॉलेज के एसोसिएट डायरेक्टर अंकुर शर्मा ने कहा कि न्यायिक सेवा में पूरे देश के छात्र अपना भाग्य आजमाते हैं। उत्तराखण्ड में चयनित पन्द्रह में से दो छात्रों का चयन इस कालेज से होना कालेज के लिए विशेष उपलब्धि है। उन्होंने बताया अब तक लॉ कालेज से 18 पूर्व छात्र जज बन चुके हैं जबकि अनेकों छात्र विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है। इस मौके पर कॉलेज के फाउंडर स्वदेश कुमारी, मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर अंकुर शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर रिचा शर्मा समेत कॉलेज स्टॉफ ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। आकाश वर्तमान में तैयारी के साथ-साथ जिला न्यायालय हरिद्वार व नैनिताल हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी कर रहे थे। जबकि मौहम्मद वासिक वर्तमान में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर लैंसडाउन में तैनात है। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के असिस्टेंट प्रो. मोहम्मद वकार इकबाल व शिवानी लोहान ने किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार अनुपम सिरस्वाल, सुधीर शर्मा, शाहीन जहां, दीपा बिष्ट, गोरखनाथ, अमित राधे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!