सर्राफा कारोबारी की बेटी की सूझबूझ से नाकाम हुई शातिर नौकरानियों की साजिश, भागना पड़ा खाली हाथ..
भिंडी की सब्जी और मैगी में मिलाई बेहोशी की दवा, तलाश में जुटी पुलिस, सोशल मीडिया पर ढूंढ रही पब्लिक..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मध्य हरिद्वार के सर्राफा कारोबारी यशराज मल्होत्रा की बेटी लवली मल्होत्रा की सूझबूझ से शातिर नौकरानियों की साजिश नाकाम हो गई। अचानक बेटी घर पहुंची तो परिवार के दो मासूम सदस्यों और पिता को बेहोश पाया। जबकि मां लड़खड़ा रही थी। बेटी ने तुरंत सूझबूझ से काम लेते हुए रिश्तेदारों और पुलिस को कॉल की। इस बीच दोनों नौकरानियां अपना सामान समेट कर खाली हाथ ही घर से उल्टे पांव भाग गई। पुलिस अब दोनों नौकरानी की तलाश कर रही है। जबकि फोटो के आधार पर पब्लिक भी सोशल मीडिया की मदद से दोनों को ढूंढ रही है।
पीड़ित यशराज मल्होत्रा की बेटी लवली मल्होत्रा का घर ज्वालापुर की हरिलोक कॉलोनी में है। गनीमत रही की लवली अचानक अपने मायके पहुंच गई और दोनों नौकरानियों का पूरा प्लान चौपट हो गया। इसके बाद उन्होंने अपना सामान समेट कर भागने में ही भलाई समझी।
अब शिद्दत से दोनों की तलाश चल रही है। जबकि हरिद्वार से हायर सेंटर रेफर किए गए यशराज मल्होत्रा और उनके परिवार के सदस्यों की तबीयत में भी अब सुधार बताया जा रहा है।
————————————–
दिल्ली की कंपनी से मिली थी नौकरानियां….रानीपुर मोड़ पर स्थित बाइक ज्वेलर्स के मालिक यशराज मल्होत्रा ने कुछ महीने पहले दिल्ली की एक कंपनी से संपर्क करते हुए अपने घर के लिए दो नौकरानियों की जरूरत जताई थी। लगभग 4 महीने पहले एक नौकरानी कंपनी ने उपलब्ध कराई। कुछ दिन बाद एक और नौकरानी दिल्ली से ही भेजी गई थी। दोनों नेपाली मूल की हैं।