हरिद्वार

हुड़दंग किया तो हवालात में कटेगी 31 दिसम्बर की रात, थाने में होगी नए साल की शुरुआत..

जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों से निपटने को पुलिस पूरी तरह तैयार,, पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने जारी किए दिशा निर्देश..

पंच👊नामा..
सुल्तान: हरिद्वार: कोरोना के ओमिक्रोन वर्जन के बीच नए साल की आमद होने जा रही है। 31 दिसंबर की रात जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए पुलिस भी पूरी तरह तैयार है। अगर आप नए साल पर “धूम धड़ाका करने की तैयारी कर रहे हैं तो जरा पुलिस की गाइड लाइन पर नजर डाल लें। कहीं ऐसा ना हो कि 31 दिसंबर की पूरी रात आपको हवालात में गुजारने पड़े और नए साल की शुरुआत कोतवाली में हो। डीआईजी व पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने नए साल के मद्देनजर पुलिस को जरूरी निर्देश दिए हैं। खासतौर पर होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नशे में वाहन चलाने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जनपद की सीमाओं पर भी पुलिस का पहरा रहेगा। सभी थाना प्रभारियों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने की हिदायत दी गई है।


———————-
एसएसपी ने जारी किए यह दिशा निर्देश….
1- वर्तमान कोविड-19 संकमण रोकने हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये नियमों / निर्देशों के अनुसार यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए।
————-
2- रेलवे स्टेशन/बस स्टैण्ड/भीड़-भाड़ वाले बाजारों आदि महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर बम डिस्पोजल व डॉग स्वायड की टीम को साथ लेकर लगातार सघन चेकिंग/तलाशी की कार्यवाही की जाये।
————-
3- समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए लगातार भ्रमणशील रहते हुये अपराध एवं आतंकवादी/साम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुये समुचित पुलिस प्रबन्ध करें व छोटी से छोटी घटना पर तत्काल सघन चैकिंग/तलाशी की कार्यवाही की जाये।
—————-
4- अपने-अपने थाना क्षेत्र में बार्डर पर गहन चैंकिग की कार्यवाही दिनांक 30.12.2021 की सांय से ही प्रारम्भ कर सभी बैरियर्स पर समुचित पुलिस बल की तैनाती की जाये, थानाक्षेत्र में स्थित होटल/रेस्टोरेन्ट/धर्मशाला/ढाबों आदि में भी गहनता से चैंकिंग की जाये तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाये जाने पर विस्तृत पूछताछ करते हुये आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये।
—————
5- थाना क्षेत्र में स्थित महत्वपूर्ण स्थानों/धार्मिक स्थलों जैसे हरकी पैड़ी, दक्ष मंदिर, बीएचईएल, आईआईटी रूडकी, पिरान कलियर, आदि स्थानों पर एस०ओ०पी० मानक के अनुसार सम्बन्धित संस्थानों के प्रमुखों से समन्वय स्थापित कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाये।
—————-
6- दिनांक 31/12/21 को नववर्ष की पूर्व संध्या एवं दिनांक 01.01.2022 को नववर्ष के दिन रात्रि को जिन-जिन स्थानों पर समारोह/आयोजन किया जाना प्रस्तावित है उन स्थानों को चिन्हित कर सम्बन्धित होटल/बैंकट हॉल आदि के प्रबन्धकों से समन्वय स्थापित कर सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाना सुनिश्चित करें साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाईड लाईन का पालन किये जाने हेतु भी निर्देशित करेगें।
—————-
7- नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ सम्बन्धी घटनाओं की रोकथाम हेतु ऐसे आयोजन स्थल पर समुचित पुलिस प्रबन्ध करते हुये ऐसी घटनाओं पर पूर्णतः रोक लगाना सुनिश्चित करें।
——————
8- नववर्ष के प्रथम दिवस पर मन्दिरों में श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ रहती है जिस कारण प्रमुख मन्दिरों जैसे मंशादेवी, चण्डीदेवी, दक्ष मन्दिर आदि पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
—————–
9- नशीले पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए ताकि किसी भी प्रकार से शान्ति/कानून व्यवस्था प्रभावित न हो।
——————
10- उक्त अवसर पर सडक दुर्घटनाओं एवं अन्य घटनाओं पर रोकथाम लगाये जाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये इस हेतु प्रभावी चैकिंग की जाये। “”साथ ही सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि नववर्ष आगमन के दृष्टिगत सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में लगातार गतिशील रहते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही करते हुये सुदृढ पुलिस प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!