विश्व युवा दिवस पर युवाओं को विधिक रूप से सशक्त बनाने का संकल्प..
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शिवडेल स्कूल रानीपुर में किया जागरूकता शिविर, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विश्व युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को शिवडेल इंटरमीडिएट कॉलेज रानीपुर में किशोर और युवाओं को विधिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव सिमरनजीत कौर ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि वे भारत के उज्ज्वल भविष्य हैं। अगर देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो युवाओं को घर से ही सुशिक्षा और संस्कार देने की शुरुआत करनी होगी।
उन्होंने राष्ट्रीय, राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39ए में हर नागरिक को मुफ्त कानूनी सहायता पाने का मौलिक अधिकार है। युवाओं से अपील की कि वे कानून की जानकारी लें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में नशे की लत और नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। देश के स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य के लिए इस पर रोक लगाना बेहद जरूरी है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव ने सचिव का स्वागत किया और कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सस्ता और सुलभ न्याय सुनिश्चित करने के न्याय विभाग के प्रयास सराहनीय हैं। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया, जिसमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।
इसी उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला जज नरेंद्र दत्त की अगुवाई में न्यायालय परिसर से पदयात्रा निकाली गई। इसमें समस्त न्यायिक अधिकारी, न्यायालय कर्मी, जिला बार संघ हरिद्वार के अध्यक्ष नमित शर्मा, सचिव सतीश चौहान सहित अधिवक्ता शामिल हुए। जनपद न्यायाधीश ने ईंधन बचाने के लिए साइकिल और पैदल यात्रा को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में न्यायालय परिसर में छायादार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।