पंच👊नामा
रुड़की: होटल के कमरे में देर रात को सट्टा खेल रहे 23 सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनसे से 12,50 लाख की रकम बरामद हुई है।
रुड़की में दिल्ली हाईवे के एक होटल में यह कार्रवाई एसएसपी अजय सिंह को मिले इनपुट पर हुई है। गंभीर बात यह है कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में इतना बड़ा सट्टा खेला जा रहा था और पुलिस को भनक ही नहीं थी। पकड़े गए लोगों में कई कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने होटल ऑल सीजन के दो कमरों में छापा मारा। जहां पर 23 लोग सट्टा खेलते पकड़े गए। पुलिस को मौके से 12 लाख 50 हजार रुपए की रकम बरामद हुई। साथ ही मौके से कई मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस इन सभी को कोतवाली ले आई जहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है। होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए सट्टेबाज रुड़की हरिद्वार समेत आसपास के जिलों के व्यापारी बताए जा रहे हैं। पुलिस कुछ देर में उनके नाम सहित पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।
मोबाइल और डायरी से सामने आएंगे कई नाम….
रुड़की: सटोरियों के कब्जे से पुलिस को कई सारे मोबाइल और एक डायरी मिली है। बताया गया है कि अक्सर उनकी महफिल अलग-अलग होटलों में लगती थी। उनके धंधे से जुड़े कई बड़े सफेदपोश और रसूखदारों के नाम डायरी में दर्ज हैं और कुछ की कुंडली मोबाइलों में बताई जा रही है।