
नितिन गुड्डू
पंच👊नामा-हरिद्वार: मतगणना केंद्र के बाहर वाहनों में तोड़फोड़ व पथराव करने वाले 26 से ज्यादा पत्थरबाजों की पहचान बहादराबाद पुलिस ने कर ली है। वीडियो फुटेज में भागते हुए नजर आ रहे आरोपियों के नाम पतों की जानकारी जुटाकर एक पुलिस टीम को दबिश में लगा दिया गया है।

बहादराबाद ब्लॉक में हार से गुस्साए प्रत्याशियों के समर्थकों ने तोड़फोड़ व पथराव कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में इब्राहिमपुर निवासी प्रधान पद की प्रत्याशी रोशिया व उसके पति अजमल और कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी सहित आठ आरोपियों को नामजद करते हुए 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अज्ञात 60 आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है। पुलिस टीमों ने वीडियो चेक कराते हुए 30 से ज्यादा आरोपितों की पहचान कर ली है। नाम पते के आधार पर उनकी तलाश की जा रही हैं। अधिकांश आरोपी इब्राहिमपुर के निवासी हैं। कुछ आस पास के क्षेत्रों से भी बताए जा रहे हैं।

बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की पहचान कराने के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। जल्द ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।