31 दारोगा बने इंस्पेक्टर, बुग्गावाला थानाध्यक्ष भगवान मेहर व उपनिरीक्षक प्रशांत बहुगुणा भी शामिल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग ने 31 दारोगाओं (उप निरीक्षकों) को पदोन्नति देकर निरीक्षक (इंस्पेक्टर) बनाया है। यह कदम लंबे समय से प्रतीक्षित था, क्योंकि पिछले दिनों 31 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर पदोन्नत किया गया था, जिससे निरीक्षक के पद खाली हो गए थे। अब, सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, पुलिस मुख्यालय ने पदोन्नति सूची जारी कर दी है। इंस्पेक्टर बनने वाले उप निरीक्षकों में हरिद्वार से बुग्गावाला थानाध्यक्ष भगवान मेहर व उपनिरीक्षक प्रशांत बहुगुणा शामिल हैं।
पदोन्नति पाने वाले इन 31 दारोगाओं में से 16 नागरिक पुलिस से, 4 अभिसूचना विभाग से, और 8 सशस्त्र पुलिस एवं प्रतिसार निरीक्षक शामिल हैं। इन अधिकारियों की पदोन्नति से पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार होगा और वे अपनी नई जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तत्पर हैं।
इससे पहले, दिसंबर 2024 में, उत्तराखंड पुलिस ने 28 निरीक्षकों को डीएसपी पद पर पदोन्नत किया था, जिससे निरीक्षक के कई पद खाली हो गए थे। इन पदों को भरने के लिए अब 31 दारोगाओं की पदोन्नति की गई है, जिससे विभाग में संतुलन बना रहेगा और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।