सुरंग में फंसी 41 ज़िंदगियां, सुराज सेवा दल का फूटा गुस्सा, कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा..
कंपनी और लेबर कमिश्नर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई जांच की उठाई मांग..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: उत्तरकाशी में फंसे 41 जिंदगियों को बाहर निकालने में लगातार हो रही देरी पर सुराज सेवा दल का गुस्सा फूट पड़ा। अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी पहुंचकर पहले बोगनाथ देवता के दर्शन व पूजा अर्चना करते हुए टनल में फंसे लोगों को सकुशल निकालने की प्रार्थना की और टनल में फंसे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया।
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने निर्माण अधिनियम कंपनी और लेबर कमिश्नर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने बममुश्किल कार्यकर्ताओं को रोका।
हादसे के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए अध्यक्ष रमेश जोशी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि लेबर कमिश्नर अभी तक सोई हुई है सरकार को एक सप्ताह तक यही पता नहीं लग पाया की वहां 40 या 41 मजदूर फंसे हुए हैं।
और सरकार की मनसा पर सवाल उठाए और लेबर कमिश्नर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बताया कि वह क्या देख रही है केवल उद्योगपतियों को बचाने का कार्य करते हैं कागजों में खाना पूर्ति कर देते हैं।
सरकार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन केंद्र सरकार के संज्ञान लेने के बाद भी मजदूरों को निकालने की ठोस नीति नहीं बन पा रही, मशीनों को लाने में इतना वक्त लगा दिया यह लोगों की जान माल से खिलवाड़ कर रहे हैं कंपनी ने पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किया..?
नवयुग कंपनी पर महाराष्ट्र में पूर्व में भी मजदूरों की हत्या का अभियोग पंजीकृत है फिर इस कंपनी को काम किसके कहने पर दिया।
इस पूरे प्रकरण की सी०बी०आई० जांच की मांग की और जिम्मेदार अधिकारियों व कंपनी पर अभियोग पंजीकृत की मांग की, न करने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।
कोतवाली प्रभारी प्रमोद उनियाल ने कार्यकर्ताओं को पुलिस फोर्स के साथ मिलकर बमुश्किल शांत कराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक उत्तरकाशी ज्ञानचंद , सोनू गैरोला , ललित श्रीवास्तव , हिमांशु धामी , विपिन बिजलवान , निमिष नौटियाल , आशीष , पीयूष , योगेश एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।