
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दीपावली पर्व से पहले एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल क्षेत्र में हुड़दंगियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सार्वजनिक स्थानों और ढाबों में बैठकर शराब पी रहे 42 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पहुंचते ही सबका नशा उतर गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 10,500 जुर्माना वसूला गया।
वहीं शराब पिलाने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए 12 वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। इस कार्रवाई से अफरा तफरी मची रही।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि त्यौहारी सीजन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीमों को क्षेत्र में सक्रिय किया गया है।
सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे और शराब की दुकानों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान सार्वजनिक स्थानों और ढाबों में बैठकर शराब पी रहे 42 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस टीम में शामिल रहे…
वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक मनीष नेगी, इंद्रजीत राणा, अनिल बिष्ट, अपर उप निरीक्षक सुभाष रावत और जगदीश रावत सहित रात्रि व दिवस ड्यूटी के सभी चेतक कर्मी शामिल रहे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या पिलाने जैसी गतिविधियों से दूर रहें।