पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को रानीपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने धरदबोचा। घटना में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार बदमाश अंशुल ने अपने साथी साबिर के साथ मिलकर चोरी और हमले की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी अंशुल को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया, जबकि दूसरे फरार आरोपी साबिर की तलाश जारी है।
करीब दो माह पूर्व रानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह और होमगार्ड विक्रम सिंह शिवालिक नगर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक ई-रिक्शा और लाल रंग की स्कूटी पर सवार दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने पहचान उजागर होने के डर से पुलिसकर्मियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, और दोनों आरोपी पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन छीनकर चोरी का ई-रिक्शा छोड़कर स्कूटी से फरार हो गए।इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं और मुख्य आरोपी अंशुल पर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने 50,000 का इनाम घोषित किया।
घटना के दो महीने बाद, रानीपुर पुलिस और एसटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम ने आरोपी अंशुल को मोहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अंशुल ने बताया कि वह नशे का आदी है और कम पढ़ा-लिखा होने के कारण उसे रोजगार नहीं मिल रहा था। इसी कारण वह अपने साथी साबिर के साथ मिलकर अपराध करने लगा। आरोपी अंशुल ने खुलासा किया कि घटना की रात उसने और साबिर ने टिबड़ी इलाके से एक ई-रिक्शा चुराया और शिवालिक नगर की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका, तो साबिर ने लोहे की रॉड से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। अंशुल ने भी इस हमले में उसका साथ दिया। हमले के बाद दोनों ने फरार होकर पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन अपने साथ ले लिया, ताकि पहचान के प्रमाण न मिल सकें।
आरोपी अंशुल की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, उसके साथी साबिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम प्रयासरत है। इस मामले को सुलझाने में रानीपुर पुलिस, एसटीएफ देहरादून और सीआईयू हरिद्वार की टीमों ने अहम भूमिका निभाई।
—————————————
पुलिस टीम के सदस्य……
1:- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी
2:- उपनिरीक्षक विकास रावत
3:- हेड कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी
4:- कांस्टेबल संजय रावत
5:- कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला
—————————————
एसटीएफ देहरादून टीम…….
1:- निरीक्षक अब्दुल कलाम
2:- उपनिरीक्षक विद्या दत्त जोशी
3:- हेड कांस्टेबल संजय
4:- कांस्टेबल मोहन असवाल
—————————————
सीआईयू हरिद्वार टीम……
1:- निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली मय SOG हरिद्वार टीम