
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: असलहे का लाइसेंस बनवाने के नाम पर भीम आर्मी नेता महक सिंह से 50 हजार रुपये की मांग की गई। यह रकम लाइसेंस पास कराने की एवज में जिलाधिकारी के व्यक्तिक सहायक सुदेश कुमार के नाम पर मांगी गई। महक सिंह ने रिश्वत मांगने वाले का वीडियो बनाते हुए पूरे मामले से डीएम के व्यक्तिक सहायक सुदेश कुमार को अवगत कराया। जिससे डीएम कार्यालय भी सकते में आ गया। डीएम के व्यक्तिक सहायक सुदेश कुमार की ओर से सिडकुल थाने में आरोपी कमलेश कुमार शर्मा निवासी पूर्वी शारदानगर ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
डीएम के व्यक्तिक सहायक सुदेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि कमलेश कुमार शर्मा पुत्र सदाशिव शर्मा निवासी पूर्व म०न० सी 86 शारदा नगर ज्वालापुर हाल निवासी शिवलोक कालोनी निकट भगत सिंह चौक रानीपुर हरिद्वार ने महक सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखड़क, थाना झबरेडा तहसील रूड़की, जिला हरिद्वार से शस्त्र लाईसेंस बनाने के लिए मेरे नाम से 50, हजार रूपये की मांग की गयी है, जिसका वीडियो महक सिंह द्वारा बनाया गया है और इसकी जानकारी देते हुए अपने व्हाट्सप से मेरे व्हाट्सप नम्बर पर भेजा। जिसमें कमलेश कुमार शर्मा मेरे नाम का इस्तेमाल कर पैसे मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोप लगाया कि कमलेश कुमार शर्मा के बेईमानीपूर्वक आशय से मेरे नाम का इस्तेमाल कर महक सिंह के साथ छल कर पचास हजार रूपये लेने का प्रयास किया गया है जो वीडियो में साफ सुनाई व दिखायी दे रहा है, जिससे उनकी आम छवि भी धूमिल हुई है। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।